पटना : रेलवे का सफल जल्द महंगा होने वाला है। रेलवे अब बड़े स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने पर स्टेशन यूजर फीस पहले से ज्यादा लेगा। इसे यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) माना जाएगा। जिन स्टेशनों को प्राइवेट कंपनियां रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट से नए सिरे से तैयार करेंगे, उन स्टेशनों पर यह फीस ली जाएगी। यहां आधुनिक सुविधाएं दी जाने की बात कही जा रही है। बता दें कि मुंबई, जयपुर, हबीबगंज, चंडीगढ़, नागपुर, बिजवासन और आनंद विहार स्टेशन पर रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत काम होने हैं। मुंबई सीएसटी स्टेशन के लिए बिडिंग भी शुरू कर दी गई है।
यह हो सकता है मानक
बड़े स्टेशनों पर यात्रियों से चार्ज लिए जाने के लिए फिलहाल कोई मानक निर्धारित नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि स्टेशनों पर पैसेंजर यूजर चार्ज बाजार के हिसाब से लिया जाएगा। या फिर स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की संख्या के अनुसार चार्ज तय किया जा सकता है।