प्रशिक्षु शिक्षकों ने गणतंत्र पर की चर्चा, प्राचार्य ने संविधान से जुड़ी अहम जानकारियां दी

पटना : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सोरहत्था (वैशाली) में धूमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु सूरज कुमार, निशा कुमारी, रानी कुमारी, विकास कुमार आदि प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति गाने गए। इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार के साथ व्याख्याता डॉ. मुकेश कुमार, मनीष कुमार और प्रशिक्षु शिवम प्रियदर्शी, आशीष कुमार, मुकेश कुमार, सलमान, तेजस्वी आनंद व अन्य प्रशिक्षु उपस्थित रहे। इन सभी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और संविधान के प्रति अपने दायित्वों के निर्वह्न करने का संकल्प लिया। प्राचार्य को सभी प्रशिक्षुओं को संविधान से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षुओं ने भी गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान से जुड़ी खास धारा पर चर्चा की।

बिहार में कला विश्वविद्यालय की होगी स्थापना
बिहार में अब कला विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। इतना ही नहीं जुलाई से मिथिला चित्रकला संस्थान में डिग्री कोर्स शुरू होगा। इसकी घोषणा कला एवं संस्कृति मंत्री मंगल पांडेय ने की है। शनिवार को मंत्री ने कला विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा के बाद कहा कि इससे पहले राज्यस्तरीय कला महाकुंभ होगा। इस दिवसीय आयोजन की तैयारियों पर भी अपनी बात रखी। इस दौरान मंत्री ने शोभना नारायण, रामजी मांझी, अशोक सिन्हा समेत 17 कलाकारों को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *