पटना : होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए सारण में कई थानेदारों का ट्रांसफर हुआ है। एसपी संतोष कुमार ने जिले में विधि-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और फिर 17 पदाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें 13 दारोगों का ट्रांसफर हुआ है। जबकि चार नए लोगों को थाने की कमान सौंपी गई है। एसपी ऑफिस और पुलिस केंद्र के साथ मुफ्फसिल थाना और सोनपुर थाने में पदास्थापित पुलिस पदाधिकारी को थाने की कमान सौंपी गई है। मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित अरुण कुमार सिंह को भेल्दी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह पुलिस कार्यालय अभियोजन कोषांग में कार्यरत मो. जकरिया को पानापुर थानाध्यक्ष बना दिया गया। पुलिस केंद्र में कार्यरत रामबाबू को जलालपुर थाने की कमान सौंपी गई है। जबकि सोनपुर थाने में कार्यरत कुमारी विभा रानी को हरिहरनाथ ओपी का प्रभारी बनाया है।
13 दारोगा, जिनका हुआ ट्रांसफर
जलालपुर थानेदार अरविंद कुमार राम को नया गांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है। नया गांव के थानेदार अरविंद कुमार को अवतार नगर का थानाध्यक्ष बनाया गया। मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को परसा का थानेदार और इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास को डेरनी का थानेदार बनाया गया। ऐसे ही दाउदनगर थानेदार सुजीत कुमार चौधरी को अमनौर का थानेदार, तरैया थानेदार राजेश कुमार को मशरक का थानेदार बनाया गया है। हरिहरनाथ ओपी प्रभारी राजीव रंजन सिंह को तरैया थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। डेरनी थानेदार विजय कुमार चौधरी को इसुआपुर थाने की जिम्मेदारी मिली है। भेल्दी थानेदार विकास कुमार को कोपा थाना प्रभारी बनाया गया। रिविलगंज थानाध्यक्ष किशोर चौधरी को बनियापुर थाना प्रभारी बनाया गया है। अमनौर थाना प्रभारी विश्व मोहन राम को दाउदपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। परसा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को रिविलगंज थाना प्रभारी और कोपा थाना प्रभारी दिवाकर कुमार काजी को एससी-एसटी थाने का प्रभारी बनाया गया है।