पटना : बिहारशरीफ जिला अंतर्गत रहुई के सोनसा गांव के पास एसएच-75 पर ट्रक ने बाइक सवार नानी और नाती को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत जूनियर नोनिया बिगहा गांव निवासी वाल्मीकि चौहान के 18 वर्षीय बेटे सुभाष चंद्र बोस और उसकी नानी सरमेरा के वृंदावन गांव निवासी लाक्षो चौहान की पत्नी सुधा देवी के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि सुधा अपने नाती के साथ अपनी बेटी के घर चैती छठ पूजा में शामिल होने के लिए जा रही थी।
औरंगाबाद में वाहन ने रिटायर्ड जवान को रौंदा, मौत
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केरा गांव के पास एक वाहन ने बाइक सवार रिटायर्ड आर्मी जवान को कुचल दिया। घटना में अवधेश मेहता की मौके पर ही मौत हो गई। सरवरपुर गांव निवासी अवधेश के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटाई। हालांकि वाहन चालक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि बेलसार में अवधेश अपनी दुकान जलाते थे। शुक्रवार की सुबह भी वह किसी काम से दुकान से कहीं जा रहे थे, तभी केरा गांव के पास वाहन ने कुचल दिया।
साले की शादी के लिए सामान खरीदकर आ रहे युवक की हादसे में मौत
आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र आरा-सहार मार्ग पर सखुआ कॉम्प्लेक्स के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी रितिक कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि रितिक अपने साले की शादी की तैयारी में लगा था। वह अपने साले के लिए सामान खरीदकार आ रहा था, तभी उसकी बाइक पोल से टकराई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।