TVS Deni Motors-Bihar Aaptak

युवाओं को लुभा रही TVS Raider, कोई भी बाइक खरीदने पर हेलमेट फ्री दे रहा Deni Automobiles

पटना। देनी टीवीएस अपना 29वां वर्षगांठ मना रहा है। छोटी पहाड़ी स्थित देनी टीवीएस शोरूम में वर्षगांठ के मौके पर केक काटा गया। इस दौरान देनी ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर अमरजीत सिंह ने कहा कि कस्टमर्स का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। इतने दिनों तक हम पटना के बेस्ट शोरूम सिर्फ और सिर्फ अपने कस्टमर्स के प्यार की बदौलत ही रहे। उन्होंने कहा कि 29वें वर्षगांठ के मौके पर हम एक स्कीम लेकर आए हैं। इसके तहत हमारे यहां से टीवीएस की कोई भी बाइक या स्कूटर खरीदने पर हम कस्टमर को एक हेलमेट फ्री देंगे। अमरजीत सिंह ने कहा कि कस्टमर्स को परेशानी न हो इसके लिए हम सर्विसिंग के दौरान पिक एंड ड्राॅप की सुविधा भी शुरू किए हैं। इसके तहत ग्राहकों के घर से दोपहिया वाहन लाकर सर्विसिंग के बाद उन्हें फिर वापस भी कर दिया जाएगा।

टीवीएस रेडर 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

छोटी पहाड़ी स्थित देनी टीवीएस शोरूम में वर्षगांठ के मौके पर केक काटा गया।

टीवीएस ने भारत में अपनी दमदार कम्यूटर मोटरसाइकिल रेडर 125 को लॉन्च कर दिया है। ये दमदार मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है, जिनमें रिवर्स एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉयस असिस्ट के साथ वैकल्पिक 5-इंच टीएफटी क्लस्टर, मल्टीपल राइड मोड और फर्स्ट-इन-सेगमेंट अंडर-सीट स्टोरेज आदि शामिल है। इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी है और कम्यूटर बाइक होने के बावजूद ग्राहकों को इसमें स्पोर्ट्स बाइक वाला एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

बता दें कि टीवीएस ने हाल ही में यूथ को लुभाती रेडर 125 लांच की है, जिसकी चर्चा हर युवा की जुबां पर है। 125 सीसी की यह बाइक इतनी पाॅवरफुल और आकर्षक है कि कोई भी इसे देखकर पहली बार में मोहित हो जाता है। देनी ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर अमरजीत सिंह ने बताया कि टीवीएस रेडर की बहुत डिमांड है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि कस्टमर्स को उनकी मांग के मुताबिक बाइक अवेलेबल करवा सकें।

TVS Raider

टीवीएस रेडर बाइक की लांचिंग पर केएन राधाकृष्णन, निदेशक और सीईओ, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा था कि “टीवीएस मोटर कंपनी लगभग हर महाद्वीप में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। हम टीवीएस रेडर के साथ अपने पोर्टफोलियो में एक नया वैश्विक मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म जोड़कर खुश हैं, जिसे युवा, डिजिटल रूप से देशी जेन जेड के लिए डिजाइन किया गया है। अपने लक्षित सेगमेंट के लिए सच है, यह वाहन और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक से लैस है। मुझे विश्वास है कि टीवीएस रेडर भारत और वैश्विक स्तर पर हमारे युवा उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा विकल्प होगा।

टीवीएस रेडर का डिजाइन बेहद खास है, क्योंकि इसे कंपनी के जाने पहचाने स्टाइल के साथ मार्केट में उतारा गया है। मोटरसाइकिल में एक कंपनी का लोगो बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहा है जो बाइक को और ज्यादा अपीलिंग बनाता है। इस मोटरसाइकिल का टैंक प्रोफाइल काफी स्टाइलिश है। यह आपकी रोजमर्रा की सवारी के लिए एक स्पोर्टी, कॉम्पैक्ट और फिट मोटरसाइकिल है। टीवीएस रेडर के सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट इसके विशिष्ट और आक्रामक हेडलैंप और टेल-लैंप हैं जो बेहतरीन विजिबिलिटी प्रदान करते हैं।

TVS Raider 125

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *