इनकम टैक्स से मंदिरी नाले तक बनेगी दो लेन सड़क, नीतीश ने किया शिलान्यास

पटना : शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मंदिरी नाले पर सड़क बनाई जाएगी। शनिवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क दो लेन होगी। इनकम टैक्स गोलंबर से बांस घाट काली मंदिर सड़क की लंबाई 1289 मीटर होगी। चौड़ाई 5.5 मीटर होगी। 67.11 करोड़ रुपए से सड़क बननी है। इसके दोनों ओर फुटपाथ, वेंडिंग जोन, स्ट्रीट स्केपिंग जोन, ग्रीन बफर जोन होंगे। नाले की संरचना ट्विन बैरल आरसीसी बॉक्स ड्रेन होगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मेरे पिता ने मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण की बात ही शुरू की थी। उन्होंने काफी पहल की थी। अब इस सड़क के बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। कहा कि आने वाले समय में दीघा एलिवेटेड रोड से मंदिरी सड़क नाले को जोड़ने का प्रयास करेंगे। अब पटना नगर निगम के वार्ड-26 और वार्ड-27 में आयकर गोलंबर से काली मंदिर तक 1289 मीटर लंबाई में नाले को ढक कर एक वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा, जिससे अशोक राज पथ और न्यू डाक बंगला रोड के बीच उत्तर-दक्षिण दिशा में भी सुगम यातायात हो सकेगा।

लाइटिंग, लैंडस्केपिंग और रोड साइनेज होगी
बता दें मंदिरी नाले के पश्चिमी छोर पर एक सड़क है, लेकिन उस पर वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है। पैदल राहगीर सावधानी बरतते हुए नाले के किनारे चल सकते हैं। पूर्व में कई दुर्घटनाएं हुईं हैं। कई वाहन नाली में गिर गए हैं। फिलहाल ओवरहेड इलेक्ट्रिकल यूटिलिटीज को आरसीसी डक्ट बना भूमिगत किया जाएगा। सड़क की कुल लंबाई में लाइटिंग, लैंडस्केपिंग और रोड साइनेज भी किया जाना है। परियोजना के पूरा होने पर शहर वालों को आयकर गोलंबर और बांस घाट काली मंदिर के बीच उत्तर-दक्षिणी कनेक्टिविटी मिलोगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *