बिहार में जहरीली शराब से दो और मौतें, अब तक 8 लोगों की मौत

पटना : बिहार में कथित जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। शनिवार को जहरीली शराब के कारण दो और लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर जिले के प्रशांत हॉस्पिटल में विशंभरपुर निवासी मुन्ना की मौत हो गई। तीन दिन में सरैया के आठ लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार की देर रात दो लोगों ने दम तोड़ा था। रूपौली और सिउड़ी ऐमा गांव में यह घटना हुई थी। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जहरीली शराब से मौत की सूचना पर डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी जयंतकांत, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, आरएफएसएल की टीम, सीआईडी, विशेष शाखा, उत्पाद विभाग की टीम ने गांव में छानबीन की थी। ऐसी आशंका जताई गई है कि एक ही शराब माफिया ने क्षेद्ध में शराब की बिक्री की थी।

वार्ड सदस्य समेत 10 लोग हुए हैं गिरफ्तार
अधिकारियों ने मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक वार्ड सदस्य भी है। सरैया थाने में इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दो घर को भी सील किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने मृतक विपुल शाही के घर के पीछे से शराब की कुछ खाली बोतलें बरामद की हैं। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि शुरुआत जांच में प्रतिबंधित चीज पीने से लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि रूपौली गांव निवासी अमित कुमार बिट्‌टू ने वार्ड सदस्य बनने की खुशी में पार्टी दी थी। इसमें डेढ़ दर्जन लोग शामिल हुए थे। बुधवार की देर रात ही मुन्ना सिंह, अवनीश कुमार सिंह और विपुल शाही की तबीयत बिगड़ी थी। परिजनों ने इनको अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां डॉक्टर ने मुन्ना सिंह को ब्रॉट डेथ बताया था। उसी रात अवनीश ने भी दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *