पटना : राजधानी पटना निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 10 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवको को रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना को देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बांका में भी तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली दो जान
बांका में तेज रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली। बाइक सवार दो अधेड़ को भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ने रौंद दिया। मृत लोगों में एक की पहचान झारखंड के पोड़ैयाहाट के बरहमपुर गांव निवासी दिनेश सिंह के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इधर, आरोपी ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष एचडी प्रभाकर ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर एक मृतक की पहचान हो सकी है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो लोग हंसडीह की ओर से भागलपुर की ओर जा रहे थे, तभी भागलपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, 6 घायल
बेतिया में जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। इसमें दोनों पक्ष को मिलाकर छह लोग घायल हो गए। घायलों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह शिवरही मठिया में दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष की ओर से आनंद कुमार, अमेरिका प्रसाद घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से सबिला खातून, रुबीना खातून, सकीना खातून और हसीना खातून जख्मी हुईं हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।