Bihar Complete Unlock-Bihar Aaptak

कोरोना का कहर थमने के बाद नीतीश कुमार का बड़ा फैसला-बिहार में अब सबकुछ खुलेगा!

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अब नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की स्थिति को लेकर हाई लेवल मीटिंग की और इसके बाद सरकार ने अब सबकुछ खोलने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकाने, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खोलने का फैसला किया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए खुद इसकी जानकारी दी है। सीएम नीतीश ने कहा है कि कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की अनुमति से अब सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजन, खेलकूद, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे। हालांकि इसके लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी जरूरी होगी। गौरतलब है कि पिछले एक साल से ज्यादा समय से देशभर में सबकुछ बंद है, बिहार में भी धीरे धीरे खुलने लगा है।

नीतीश सरकार ने यह भी फैसला किया है कि अब विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान और पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे। राज्य के विश्वविद्यालयों कॉलेजों विद्यालयों की तरफ से परीक्षाएं भी आयोजित की जा सकेंगी। सरकार ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने की दुकान जिसमें ग्राहक आकर भोजन करते हैं, ऐसे प्रतिष्ठानों को खोलना मुमकिन हो पायेगा। हालांकि नीतीश कुमार ने कहा है कि तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर सभी बिहारियों को कोविड-19 का पालन करना होगा, साथ ही साथ सावधानी भी बरतनी होगी। नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमें अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। यह माना कि कोरोना का कहर कम हो गया है, फिर भी अभी हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *