यूपी चुनाव: कांग्रेस ने पहले चरण में सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार उतारे, ब्राह्मण-राजपूत पर दांव

पटना: कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची में सबसे अधिक मुस्लिम नेता हैं। पार्टी ने 20 मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है। इसके बाद ब्राह्मण और राजपूत नेता हैं। इनकी संख्या 18-18 है। जटाव उम्मीदवार 15 हैं। कांग्रेस ने गुरुवार की दोपहर 125 उम्मीदवार घोषित किए हैं। इसमें पिछड़ा वर्ग से 35 उम्मीदवार हैं। जनरल-57, एससी-37, एसटी-1, ओबीसी-35 नेता हैं।

25 से 40 उम्र के 45 युवा
125 उम्मीदवारों में 25 से 40 वर्ष के 45 उम्मीदवार हैं। इनमें से महिला 21 और पुरुष उम्मीदवार 24 हैं। 60 से 41 उम्र के 67 उम्मीदवारों में महिला 25 और पुरुष 42 हैं। 60 से अधिक उम्र के 13 प्रत्याशी हैं। इनमें से महिला 4 और पुरुष 9 हैं। कुल उम्मीदवारों में 88 नए नेता हैं। ये पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 15 नेताओं को दूसरी बार पार्टी ने मौका दिया है। 10 नेता ऐसे हैं, जो तीसरी बार चुनाव लड़ते हैं। चौथी बार चुनाव लड़ने वाले 7 उम्मीदवार है। पांचवीं बार 3, सातवी बार 1 उम्मीदवार मैदान में उतरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *