पटना : उत्तरप्रदेश सरकार ने चुनाव ठीक पहले शिक्षा मित्रों, रोजगार सेवकों, चौकीदारों, आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसमें सरकार ने इन कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 7301.52 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। इस राशि का ज्यादातर हिस्सा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं और छह महीने में पूरी होने वाली परियोजनाओं पर खर्च होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि यह राशि आम बजट का 1.33 प्रतिशत ही है। साढ़े साल के कार्यकाल में उत्तरप्रदेश में जनता का नजरिया बदला है। योगी सरकार ने कई रिकॉर्ड बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। मंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट में युवाओं को रोजगार देने के लिए 3 हजार करोड़ रुपए खर्च की व्यवस्था हुई है। इसके अलावा गन्ना किसानों के भुगतान, वकीलों के लिए सामाजिक सुरक्षा निधि का भी प्रावधान किए हैं। मंत्री ने बताया कि लखनऊ में अंबेडकर स्मारक, सांस्कृति केंद्र बनाया जाएगा। बुलंदखंड एक्सप्रेस-वे के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। बलिया लिंक एक्प्रेस-वे के लिए भी 50 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है।
20 से मिलेगा लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन
आगरा में 1268 दुकानों पर 20 अगस्त से लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। कोरोना काल के दूसरे चरण का मुफ्त राशन वितरण उक्त तिथि से शुरू किया जा रहा है। राशन कार्ड के अंतिम अंक के हिसाब से 20 अगस्त से 31 अगस्त तक राशन वितरण किया जाना है। 31 अगस्त को ओटीपी के तरह राशन बांटा जाएगा। 12 दिनों में आगरा के 7.36 लाख कार्डधारियों में 30.54 लाख यूनिट गेहूं, चावल दिया जाएगा। वहीं, पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट तीन किलो चीनी और दो किलो चावल मिलेगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल बांटा जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 6 बजे से राशन वितरण शुरू किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में 373 और ग्रामीण क्षेत्रों की 895 दुकानों पर वितरण किया जाना है।