सीएम नीतीश के कार्यक्रम में बवाल, जीविका दीदियों ने किया हंगामा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्णिया जिले के धमधाहा प्रखंड में कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने जमकर हंगामा किया। जीविका दीदियों ने स्थानीय प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री के सामने बवाल काटा। इनका कहना था कि उनके पास इंट्री के लिए पास था, जिसके बावजूद प्रशासन उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहा। कार्यक्रम में जीविका दीदियों को नहीं घुसने दिया गया। जबकि मुख्यमंत्री जीविका से ही संवाद करने आए हैं। बता दें गुरुवार की दोपहर दमगड़ा में नीतीश कुमार जीविका दीदियों की प्रदर्शनी देखने आए थे। बता दें उत्क्रमित हाईस्कूल में प्रदर्शनी लगी। प्रदर्शनी में सीएम मक्का खरीदने की प्रक्रिया का डेमो देखे। जीविकोपार्जन, मलबरी आदि योजनाओं की भी प्रक्रिया को देखे। अस्पताल में चलने वाली दीदी की रसोई के तहत बनने वाली खाद्य सामग्री की पूरी व्यवस्था को जानें। साथ ही मुख्यमंत्री ने समेकित बकरी भेड़ विकास योजना के तहत ग्रुप बनाने, बकरी खरीदने के लिए आर्थिक सहायता देने, फीडिंग प्रबंधन की प्रक्रिया पर बातचीत किए।

राम अवतार चौक के पास उतरा हैलीकॉप्टर
दमगाड़ा पंचायत के राम अवतार चौक पर मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर उतरा। यहां से मुख्यमंत्री सड़क से हलालपुर गांव पहुंचे, जहां जीविका के काम देखे। फिर गंगा प्रसाद उत्क्रमित हाईस्कूल में लगी प्रदर्शनी का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरा इलाका छावनी में तब्दील था। जगह-जगह बैरिकेंडिंग लगाई गई थी। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *