पटना : यूपीएससी ने 2019 परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। टॉपर प्रदीप सिंह हैं। दूसरे नंबर पर जतिन किशोर और तीसरे पायदान पर प्रतिभा वर्मा हैं। प्रतिभा महिलाओं उम्मीदवारों में अव्वल आईं हैं। परीक्षा में 829 उम्मीदवार पास हुए हैं। इनमें जनरल कैटेगरी के 304, ईडब्ल्यूएस-78, ओबीसी-251 और एससी-एसटी-67 उम्मीदवार हैं। बता दें टॉपर प्रदीप सिंह हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी हैं। पिता सुखवीर सिंह पूर्व सरपंच हैं। परीक्षा का इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई तक हुआ था। वहीं, मुख्य परीक्षा में 2304 उम्मीदवार पास हुए थे। सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का चयन आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, इंडियन पोस्टल सर्विस, इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस और इंडियन ट्रेड सर्विस होता है।
2020-08-04