पटना : उत्तरप्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा यानी यूपीएसईई (UPSEE) के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक युवक-युवतियां 30 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 मार्च ही थी। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है। बता दें कि सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1300 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को upsee.nic.in पर जाना है और होमपेज पर ही यूपीएसईई रजिस्ट्रेशन 2020 लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद नया पेज दिखाई देगा, जहां रजिस्ट्रेशन करना है। परीक्षा 10 मई को होनी है। वहीं, 27 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
आठ पेपरों से पूछे जाएंगे 150 सवाल
यूपीएसईई परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें आठ पेपरों से सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्नों की संख्या 150 होगी। इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के 50 प्रश्न होंगे। हर सवाल के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। जबकि कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।