पटना : देश के सबसे चर्चित रेप केस ‘निर्भया’ के चारों दोषियों को 20 मार्च को तिहाड़ जेल में फांसी होनी है। सभी दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने तीन दिन पहले जल्लाद को बुलाया है। बता दें कि पवन जल्लाद दोषियों को फंदे से लटकाएंगे। पवन मेरठ के निवासी हैं। इस बारे में जेल आईजी संदीप गोयल ने बताया कि पवन को 17 मार्च को जेल में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। फांसी देने से पहले दोषी मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह की मेडिकल जांच होगी।
तीन बार टाली जा चुकी है फांसी की तारीख
बता दें कि निर्भया के दोषियों को फांसी देने की तारीख तीन बार टाली जा चुकी है। वहीं, दोषियों के घरवालों ने रविवार को राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु मांगी है।