पटना : देश में कोरोना से जारी जंग में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में इन डॉक्टरों को तमाम परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। अब इनकी मदद को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आगे आए हैं। उन्होंने कोरोना से लड़ रहे रियल हीरो के लिए खाने की व्यवस्था करने की घोषणा की है। वरुण ने ट्विट कर कहा कि- उन सभी लोगों की तारीफ करता हूं, जो अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर काम कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ के लिए खाने की व्यवस्था करूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि खाना ताज पब्लिक सर्विस वेलफेयर ट्रस्ट के जरिए पहुंचाया जाएगा। एक्टर ने आगे लिखा- यह एक छोटा कदम है, लेकिन इस मुश्किल के दौर में हमारा कदम महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं वह सब अच्छा करता रहूंगा, जो कर सकता हूं। अपने ट्विट के जरिए वरुण ने लॉकडाउन के फंस लोगों और जॉब गंवाने वाले लोगों के प्रति भी सहानुभूति जताई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा भी खिला रहा है खाना
बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों को नहीं पर लॉकडाउन में फंसे लोगों महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भी खाना खिला रही है। इसके लिए कंपनी ने नौ जगहों पर किचन खोल रखा है। वहीं, एक्टर वरुण धवन इससे पहले पीएम केयर्स फंड में पैसे भी दान कर चुके हैं।