पटना : केस में मदद करने के नाम पर घूस लेना एक एएसआई को महंगा पड़ गया। घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार करवा दिया है। मामला भोजपुर जिले का है, जहां पीरो थाने के एएसआई कृपा नारायण झा एक केस में घूस ले रहे थे। मामले में वीडियो वायरल हो गया और तो गिरफ्तारी हो गई। अब कोर्ट में वायरल वीडियो को पेश किया जाएगा। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि किसी भी भ्रष्टाचार में संलिप्पता मिलने पर हर किसी पर कार्रवाई होगी। चाहे वह विभाग में पदाधिकारी ही अधिकारी ही क्यों न रहें।
घूसखोर एएसआई हैं मधुबनी निवासी, पहले डुमरांव में थे तैनात
घूसखोर एएसआई कृपा नारायण झा मूलरूप से मधुबनी के रहने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पोस्टिंग भोजपुर जिले के पीरो थाने में हुई है। उससे पहले वह बक्सर जिले के डुमरांव में पदस्थापित थे। वर्तमान में पीरे थाने के थानाध्यक्ष अशोक चौधरी के बयान पर एएसआई कृपा नारायण पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।