Special Vigilance Unit Bihar Govt-Bihar Aaptak

बिहार में ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, 1.20 करोड़ से अधिक के आय का मामला

पटना। बिहार में इन दिनों विजिलेंस का काम बढ़ गया है। रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं और हर दिन कोई न कोई शिकंजे में आ ही जा रहा है। अब खबर है कि भ्रष्टाचार के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती पर शिकंजा कसा है। इनके खिलाफ पहले आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया।

शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने सचिवालय स्थित डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती के ऑफिस और पटना के आरपीएस मोड़ के पास स्थित जेन एक्स अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 501 पर धावा बोल दिया। सुबह करीब 10 बजे एसवीयू की अलग-अलग टीम ने दोनों ही जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी।

स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खान के अनुसार सबूत मिला है कि एक प्लान के तहत ये काली कमाई कर रहे थे। इसके बाद इनके खिलाफ 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपए के आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया।

खबर है कि फिलहाल डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती अपने ऑफिस में मौजूद हैं। वहां उनके सामने ही एसवीयू की टीम भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। साथ उनसे सवाल भी पूछ रही है। वहीं, फ्लैट पर एसवीयू की दूसरी टीम के सामने डिप्टी सेक्रेटरी के परिवार वाले मौजूद हैं। यहां पर चल रही छापेमारी को डीएसपी चंद्रभूषण लीड कर रहे हैं।

स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि साल 2002 में शैलेंद्र कुमार भारती ने बिहार सरकार में नौकरी जॉइन की थी। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर कई पोस्ट पर रहते हुए इन्होंने नौकरी की। इसी दौरान शैलेंद्र कुमार भारती ने जमकर भ्रष्टाचार किया। सरकारी नौकरी करते हुए अवैध कमाई करने में लिप्त रहे। इनके बारे एसवीयू को लगातार इनपुट मिल रही थी, जब जांच हुई तो सारे इनपुट सही मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *