पटना : लग्न का समय है और विवादित शादी के एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के सीकर जिले का है। यहां दूल्हे ने जयमाले के दौरान दुल्हन से शादी से इंकार कर दिया और फिर दुल्हन के भाई की मंगेतर से शादी कर ली। दहेज में कार नहीं मिलने से नाराज दूल्हे ने यह कदम उठाया। सीकर जिले की तारपुरा पंचायत में सुरजा राम जांगिड की बेटी सुभीता की शादी थी। दूल्हे अजय ने लड़की पक्ष से जयमाले के दौरान कार की मांग कर दी। दूल्हे की डिमांड सुनकर सुभीता के परिवार वालों ने इंकार कर दिया। इतने पर दूल्हा अजय बारात लेकर लौट गया। फिर अजय ने सुभीता के भाई पंकज की होने वाली दुल्हन से शादी कर ली। सुभीता के भाई पंकज की शादी बजावा गांव की कंचन से तय थी। जल्द इन दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन पंकज की जगह अजय ने कंचन से शादी कर ली। अब कंचन के दो भाई वीरेंद्र और जितेंद्र बदले की भावना से अजय की बहन प्रियांशु और किस्मत से शादी रचाने जा रहे हैं।
सुभीता के परिवार वालों ने थाने में दिया धरना
अजय की शिकायत करने के बाद पुलिस के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज सुभीता के परिवार वाले थाने में धरने पर बैठ गए। दादिया पुलिस ने थाने में धरने पर बैठे नौ लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामला सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती तक पहुंचा। सांसद ने मामले में पुलिस उपाधीक्षक राजेश आर्य से बात की और जांच के आदेश दिए। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि थाने में धरने पर बैठे लोगों को गिरफ्तार किया जाना बेहद बुरा है। हम तब थाने में बैठे रहेंगे, जब तक पीड़िता और पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिल जाए।