पटना : दूसरे चरण में अब तक 19.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 26.09 प्रतिशत वोट पड़े हैं। गोपालगंज में 24.12 प्रतिशत, पटना में 18.16 प्रतिशत, पश्चिमी चंपारण में 21.99 प्रतिशत, खगड़िया में 19.57 प्रतिशत, समस्तीपुर में 21.76 प्रतिशत, समस्तीपुर में 21.76 प्रतिशत, वैशाली में 20.33 प्रतिशत, नालंदा में 20.20 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 20.22 प्रतिशत, मधुबनी में 18.13 प्रतिशत, सीवान में 15.96 प्रतिशत, भागलपुर में 20.08 प्रतिशत, दरभंगा में 15.65 प्रतिशत, सारण में 16.69 प्रतिशत, शिवहर में 19.25 प्रतिशत, बेगूसराय में 19.01 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 15.76 प्रतिशत मतदान हुए हैं।
कई बूथों पर गंदगी के बीच मतदान
कोरोना काल में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कई गाइडलाइन जारी की है, लेकिन राजधानी पटना में ही उनका पालन नहीं हो रहा है। बूथों के पास पसरी गंदगी के बीच लोग मतदान कर रहे हैं। फुलवारीशरीफ की बूथ संख्या-129 ए के पास कचरा फैला है। दुर्गंध के बीच मतदान जारी है। इसके अलावा दानापुर में भी खुली नाली और सड़कों प बहती गंदगी के बीच लोग मतदान करने के लिए मजबूर हैं। रिविलगंज के जलालपुर बूथ पर गंदगी पसरी है।