पटना : बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर फिर अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना समेत 14 जिलों में 27 अगस्त तक बारिश की संभावना है। जबकि 12 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, सीवान, छपरा, गोपालगंज आदि बारिश के आसार हैं। इन जिलों में अगले 72 घंटों में रुक-रुक बारिश हो सकती है। वहीं, चंपारण, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सारण समेत 12 जिलों में आंधी के साथ वज्रपात होने की आशंका है। गौरतलब है पटना में सोमवार को भी 0.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।
बारिश का क्या है कारण
27 अगस्त तक बारिश की संभावना है क्योंकि बंगाली की खाड़ी पर बने निम्न हवा के दबाव का झुकाव पश्चिम बंगाल, झारखंड होते बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश की तरफ शिफ्ट हो रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी पर बनी ट्रफ लाइन बंगाल, झारखंड और बिहारा के सीमावर्ती जिलों से होते हुए उत्तरप्रदेश की तरफ जाने की संभावना है।
2020-08-25