पटना : प्यार में पागल बेटी ने अपनी शादी के दो दिन पहले अपने पिता की हत्या कर दी। इस काम उसका साथ उसके प्रेमी ने दिया। घटना मोतिहारी जिले के घोड़ासहन प्रखंड की है। इस प्रखंड के बंगरी में 23 नवंबर को रामबाबू जायसवाल की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने रामबाबू की हत्या करने के आरोप में उनकी बेटी रीना के प्रेमी और उसी गांव के निवासी उपेंद्र राय को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया है। उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि रामबाबू की बेटी रीना से उसका कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रीना की शादी उसके पिता ने नेपाल की बसपट्टी में तय कर दी थी। रीना की शादी 25 नवंबर को होनी थी, उससे पहले प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर 23 नवंबर को रामबाबू की हत्या कर दी। फिलहाल रीना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हत्या को अंजाम देने के बाद वह उपेंद्र के साथ अहमदाबाद में ही रह रही थी। फिर कुछ दिन बाद वहां से भी भाग गई।
पूजा पर बैठे थे रामबाबू, घर से बाहर बुलाकर मारी थी बोली
उपेंद्र राय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 23 नवंबर को रीना का मटकोर था। उसके पिता रामबाबू अपने घर में मटकोर की पूजा पर बैठे थे। उसने रामबाबू को फोन करके घर के बाहर बुलाया और फिर मठ के पास उनके मुंह में कपड़ा बांध दिया। इसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। उपेंद्र भी वहां से भाग गया और जब घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी तो वह भी उस भीड़ में शामिल हो गया। लेकिन रीना की शादी नहीं टली और नेपाल में उसकी शादी करा दी गई।
पति को छोड़कर भाग आई थी उपेंद्र के पास
उपेंद्र के अनुसार उसकी प्रेमिका रीना का पति उसे लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रह रहा था। यहां से भाग कर रीना जनवरी में उसके पास अहमदाबाद आ गई थी। शादी के बाद भी वह उपेंद्र से हर दिन फोन पर बात करती थी। इधर, उपेंद्र अपनी पत्नी को कहीं और रीना को कहीं रख रहा था। उपेंद्र ने बताया कि 6 जुलाई 2014 को मोतिहारी के मठिया डीह मोहल्ला में रामबाबू की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या केस में गवाह में रीना कोर्ट में उपेंद्र के साथ आती-जाती थी। इस दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दोनों का प्यार परवान चढ़ा। हालांकि उपेंद्र पहले से शादीशुदा था।