वायरल वीडियो से क्यों दुखी हुए Khan Sir, कहा-जल्द ही अपने बारे में बहुत कुछ बताऊंगा…

खान सर। जी हां, वही खान सर, जिनकी जुबान पर हर सवाल का जवाब होता है। वही खान सर, जो किसी भी सवाल का बेबाकी से जवाब देते हैं। वही खान सर, जिनका वीडियो आप एक बार देख लेंगे, तो उस टाॅपिक से रिलेटेड ए टू जेड बातें समझ जाएंगे। पर, पटना वाले खान सर (Khan Sir) इन दिनों बहुत दुखी हैं। उनके दुखी होने का कारण सोशल मीडिया है, जिस पर उनके बारे में तरह तरह की बातें कही जा रही हैं।

देसी और यूनिक तरीके से किसी भी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाने वाले पटना के खान सर (Khan Sir Patna) भी विवादों से नहीं बच पाए हैं। दरसअल, यह विवाद तब पैदा हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआा, जिसमें खान सर माथे पर चंदन लगाए सरस्वती पूजा में बैठे हैं। वीडियो में दीवार पर खान जीएस सेंटर (Khan Sir GS Centre) का बैनर भी लगा है। इस वीडियो में खान सर की वेशभूषा को लेकर एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि खान सर और अमित सिंह की सच्चाई क्या है? क्योंकि एक और वीडियो के दौरान खान सर ने कहा था कि लोग तो उन्हें अमित सिंह के नाम से भी बुलाते हैं। ट्विटर पर उनके मजहब और नाम को लेकर सवाल उठने लगे कि खान सर के नाम की मिस्ट्री क्या है?

खान सर का जन्म यूपी में हुआ है। वे पटना में जनरल स्टडीज पढ़ाते हैं। वे एक यू-ट्यूब चैनल भी चलाते हैं। देसी अंदाज और टॉपिक को आसान बनाकर पढ़ाने के कारण उनकी अच्छी फैन फॉलोविंग है। उनके यूट्यूब चैनल पर परिचय में नाम खान सर दिया हुआ है, साथ ही पटना का पता दर्ज है।

पटना वाले खान सर (Patna Wale Khan Sir) का एक वीडियो ट्रोलर्स को मिल गया था, जिसमें खान सर ने अपने को अमित सिंह नाम से भी बुलाने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि “मेरा ‘खान सर’ नाम नहीं है। तुम लोगों को एक मिस्ट्री बताता हूं। वे कहते हैं कि हम जब पढ़ाने गए थे, तो हम टीचर ही नहीं थे। एक कोचिंग थी, जिसने कमाने के लिए लड़कों को तो रख लिया, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए टीचर ही नहीं थे, तो हमें बुलाया गया कि सर आइए, एक बार क्लास लीजिए। पहले दिन 6 लड़के थे। अगले दिन 40-50, उसके अगले दिन 150। अब उन सबको (कोचिंग वालों को) डर हो गया कि अगर ये मास्टर यहां से हट गया तो सब लड़के इसके पीछे चले जाएंगे। तो उन्होंने हमसे कहा कि न आपको अपना नाम बताना है, न मोबाइल नंबर. हमने कहा कि हमको क्या मतलब इन सबसे। हमने न किसी को नाम बताया, न मोबाइल नंबर। हम अपना नाम जीएस टीचर बता देते थे, पर बाद में उन लोगों ने ही एक नाम जुगाड़ दिया खान सर (Khan Sir)। जबकि ऐसे लोग हमको अमित सिंह कहकर बुलाते हैं। हम इसीलिए कहते हैं कि आप हमको समझ सको, इतनी आपमें समझ नहीं। ”बस फिर क्या था खान सर का पूजा वाला वीडियो और उनकी वेशभूषा और इस वीडियो में अमित सिंह का संकेत मिलते ही सच्चाई जानने के लिए सवाल पर सवाल उठने लगे।

खान सर (Khan Sir) ने बाद में एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि नाम को लेकर जो विवाद पैदा है, उसे क्लियर करना जरूरी है। लॉकडाउन से पहले वे हर त्योहार को मिलजुल कर मनाते थे। चाहे वो रक्षाबंधन हो, दीवाली हो, सरस्वती पूजा हो या ईद हो। अब लोग नाम को लेकर ट्रेंड कराने लगे। नाम में कुछ नहीं रखा है। यह सब तब हुआ जब हम हंसी-मजाक में पढ़ाने के दौरान कह दिए थे कि लोग तो हमे अमित सिंह के नाम से भी जानते हैं।

Khan Sir Patna in Saraswati Puja-Bihar Aaptak

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *