World Environment Day : ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने बताया ‘पर्यावरण जिंदा है तो हम जिंदा हैं’

पर्यावरण से ही हमारा अस्तित्व है,इसे सुरक्षित और स्वच्छ रखना हमारा परम कर्तव्य है। इन्हीं शब्दों को बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के मौके पर राजधानी के पुलिस कॉलोनी स्थित कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन मेगा टैलेंट हंट का आयोजन किया गया. इस मेगा टैलेंट हंट में देश के कोने कोने से स्कूली बच्चो ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, कविता लेखन, फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में डिजिटल माध्यम द्वारा भाग लिया. सभी प्रतियोगिताओं का केंद्र बिंदु हमारा पर्यावरण ही रहा.

बच्चों ने न केवल प्राकृतिक सौंदर्य को अपने कैमरे में उतारा, बल्कि कुछ ने वर्तमान में हो रहे जंगली जानवरों पर हो रहे अत्याचार को भी ब्रश और कलर के माध्यम से कागज पर उकेरा. बहुत से बच्चों ने बच्चों शब्दों के अनुपम तालमेल से निबंध के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अपनी सोच और वर्तमान कोरोना काल में हो रहे पर्यावरण में सकारात्मक पहलु को दर्शाया. कुछ बच्चों ने कविता से भी भावनाओं को अनूठे ढंग से पिरोया.

प्रतियोगिता में बच्चो को उनके प्रयास को मूल्यांकन करने हेतु राज्य और देश के प्रतिष्ठित लोगो की एक टीम बनाई गई. फोटोग्राफी व पोस्टर मेकिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं को मूल्यांकित करने हेतु बनाई गई जूरी के सदस्यों में संजीत नारायण मिश्रा (पत्रकार, पटना), लेफ्टिनेंट कर्नल मंजू (पुणे कमांड हॉस्पिटल), डॉ संगीता सिंह (प्रोफेसर, रामनगर बीएड कॉलेज रामनगर, उत्तराखंड), गीतारावत (ब्यूरो वेरिटास, मुंबई), आशीष भावसार (डिप्टी मैनेजर, महिंद्रा, मुंबई ), उषा मिश्रा (समाजसेवी, बिहार ) तथा राज कुमार शर्मा (एडिटोरियल हेड, दैनिक जागरण, आई नेक्स्ट, पटना) प्रमुख रूप से शामिल रहे.

Result of Online Mega Talent Hunt 2020
Result of Online Mega Talent Hunt 2020

निबंध लेखन और कविता लेखन के मूल्यांकन हेतु जूरी सदस्यों में डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह (प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तर प्रदेश), पूनम सिन्हा श्रेयषी (कवियत्री), मोनिका श्रीवास्तव (अध्यक्ष, अर्पण फाउंडेशन), रविशंकर सिंह (पत्रकार, पटना) तथा विभा कुमारी (प्रोफेसर, इण्टर कॉलेज मधवापुर, मधुबनी) प्रमुख रूप से शामिल थीं। पत्रकार संजीत नारायण मिश्रा ने कहा कि कुमुदिनी ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गयी यह प्रतियोगिता काबिलेतारीफ है. ऐसे समय में जब बच्चे महीनों से घरों में बंद हैं, विश्व पर्यावरण दिवस पर उनकी प्रतिभा का ऑनलाइन प्रदर्शन बेहतर रहा. ऐसे आयोजन अभी होते रहने चाहिए. वहीँ, संस्था की चेयर पर्सन उषा कुमारी ने कहा कि सबके सहयोग के साथ यह आयोजन अच्छे से संचालित हो गया. उन्होंने कहा की आगे हम कोशिश करेंगे ऑनलाइन ही कुछ और प्रतियोगिताएं आयोजित हो सके.

Online Competition- Jury Member Senior Journalist Sanjeet Narayan Mishra
Online Competition- Jury Members

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी तथा सचिव सरस्वती देवी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वस्थ पर्यावरण में ही हम सब स्वस्थ रह सकते हैं अतः हमे मिल कर पर्यावरण को स्वस्थ्य रखना है. ट्रस्ट के हवाले से यह भी बतलाया गया कि सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भेज दिया जायेगा तथा कोरोना काल समाप्ति पर प्रस्तावित ट्रस्ट के वार्षिक समारोह में सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *