पटना : कोरोना की जांच में फर्जी आंकड़े दिखाने का मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग का फिर एक फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार टीकाकरण में विभाग का खेल उजागर हो गया है। बेगूसराय जिले के बाघा मोहल्ला निवासी शिक्षक वीरेंद्र कुमार की पत्नी रेखा कुमारी सिन्हा ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, लेकिन उनके मोबाइल पर स्वास्थ्य विभाग से मैसेज आ गया- डीयर, रेखा कुमारी सिन्हा। यू हैव सक्सेसफुली बीन वैक्सीनेटेड विथ योर फर्स्ट विथ कोविशील्ड ऑन दो अप्रैल एट 2.04 पीएम। यू मे डाउनलोड योर वैक्शीनेशन सर्टिफिकेट फॉर्म। मैसेज को लेकर रेखा ने बताया कि वह अपने पति के साथ आयुर्वेदिक कॉलेज में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने गई थी। 25 मार्च को रजिस्ट्रेशन कराया था और दो अपैल को टीका का समय मिला था। टीका लेने का आईडी नंबर भी मिल गया था। टीका लगवाने का इंतजार कर रही थीं। उनके साथ 25-30 और लोग भी टीका लगवाने का इंतजार कर रहे थे। तभी केंद्र पर टीके का स्टॉक खत्म होने की जानकारी दी गई। हमें बताया गया कि अगले दिन फोन करके आइएगा। उन्होंने कहा कि टीका तो नहीं लगा, लेकिन टीकाकरण का मैसेज भेज दिया गया। इधर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी। मानवीय भूल के कारण कभी-कभी ऐसे मैसेज चले जाते हैं। ऑपरेटर को सावधानी बरतनी होगी। ताकि इस तरह के मैसेज नहीं जाएं।
पटना में बहुत तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, 372 नए मरीज मिले
राजधानी पटना में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को जिले में 372 नए मरीज मिले। वहीं, चार लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन ने एम्स और एक ने पीएमसीएच में दम तोड़ा। पटना में संक्रमितों की संख्या 55162 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 53147 स्वस्थ हो गए हैं और 1549 का इलाज जारी है। बता दें नवंबर के बाद इस रविवार को इतने अधिक मरीज सामने आए हैं। पीएमसीएच में एक महिला और दो पुरुष डॉक्टर समेत 52 नए केस मिले हैं। संक्रमितों में सुपौल के दो, समस्तीपुर के दो और छह पीएमसीएच के ही मरीज हैं। अन्य मरीज पटना के विभिन्न इलाकों के हैं।
मुंबई से आए एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव
मुंबई से पटना पहुंचे एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं। पटना एयरपोर्ट पर इनकी जांच की गई तो एक वृद्धा और उनके बेटा और पोती पॉजिटिव पाए गए। ये आशियाना नगर के निवासी हैं। इनके अलावा मुंबई से आया एक अन्य युवक भी संक्रमित मिला है। यह परसा बाजार का रहने वाला है। स्पाइस जेट से मुंबई से पटना पहुंचा था और जब एयरपोर्ट पर रैंडम एंटीजन जांच हुई तो वह पॉजिटिव पाया गया।