शराबबंदी का यह है सच, नवादा की घटना के बाद गया के इस वीडियो ने खोला पूरा पोल

पटना : बिहार में शराबबंदी है, लेकिन कहने की। अब गया जिले के वायरल वीडियो ने शराबबंदी का पूरा सच उजागर कर दिया है। लोग शराब पी भी रहे हैं और बिना की कानूनी डर के उसका वीडियो भी बना रहे हैं। वायरल वीडियो में शराब के नशे में दो लोग बार बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं। ऑर्केस्ट्रा के इस वीडियो में शराब की बोतलें नजर आ रहीं हैं। वायरल वीडियो मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीचक का है। बता दें गया के पड़ोसी जिले नवादा में शराब पीने के कारण एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ है। ऐसे में गया का यह वायरल वीडियो शराबबंदी और उसे लागू कराने में फेल पुलिस की हकीकत बयां कर रही है। पूरे मामले पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि वीडियो में शराब के नशे में झूम रहे लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबियों की पहचान कर ली गई है।

नवादा जहरीली कांड में दारोगा सस्पेंड
होली पर जहरीली शराब पीने के कारण मरने वाले 15 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही की भी रिपोर्ट आ जाने के बाद डीएम ने सदर अंचल के अवर निरीक्षक मद्य निषेध नागेंद्र प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। जांच में इनकी लापरवाही मिलने के बाद तत्कार प्रभाव से इन्हें सस्पेंड किया गया है। इनके अलावा नगर थानाध्यक्ष तारकेश्वरनाथ तिवारी को भी सस्पेंड किया गया है। इनके सस्पेंशन के बाद पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर को नगर थाने का प्रभार दिया गया है। डीएम और एसपी ने बताया कि मामले में उक्त गांव के चौकीदार को भी सस्पेंड कर दिया गया है। प्रशासन ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें सातों गिरफ्तार हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *