मैट्रिक का रिजल्ट दोपहर 3:30 होगा जारी; इधर जेल में बंद यौन शोषण का दोषी इंटर में लाया 70%, जज ने दिया यह आदेश

पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सोमवार की दोपहर 3:30 बजे जारी होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे। बता दें 20 मार्च को बीएसईबी ने परीक्षा का आंसर की भी जारी किया था। बीएसईबी ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा समेत सभी विषयों के वैक्लपिक सवालों के आंसर की जारी किया था। बोर्ड के अनुसार इस साल 16 लाख 84 हजार 466 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र शामिल हैं। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक ली गई थी। परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 मार्च से शुरू हुआ था और 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।

जेल में बंद यौन शोषण के आरोपी ने इंटर में आया फर्स्ट
बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में जेल में बंद एक कैदी ने फर्स्ट लाया है। यौन शोषण के दोषी युवक को जज ने आगे की पढ़ाई करने की छूट दी है। जज ने कहा कि तुम बीएससी में एडमिशन करा लो और उससे जुड़ी किताबें मंगवा लो। मामला नालंदा जिले का है। जज ने कैदी को 70 प्रतिशत अंक आने की जानकारी मिलने के बाद उसे पटना विशेष गृह नहीं भेजकर बिहारशरीफ के पर्यवेक्षण गृह में रहकर आगे की पढ़ाई पूरी करने का आदेश दिया। दरअसल, किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र ने नाबालिग के यौन शोषण के केस में दोषी दो किशोरों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। इसमें एक ने इंटर परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाया है। जज ने पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक को उक्त कैदी के लिए कोर्स बुक, कॉपी और कलम की व्यवस्था करने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *