पटना: बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी फिर गंभीर आरोप लगा है। स्पेशल ब्रांच के एसपी दीपक वर्णवाल पर महिला इंस्पेक्टर ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर अंशु कुमारी ने एसपी की प्रताड़ना से परेशान होकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है। इंस्पेक्टर अंशु कुमारी पिछले साल फरवरी में स्पेशल ब्रांच में तैनात थीं। तबादले के बाद उनके खिलाफ मई में विभागीय कार्रवाई शुरू हुई। अंशु का आरोप है कि विभागीय कार्रवाई के संचालन में स्पेशल ब्रांच के एसपी (ए) दीपक वर्णवाल उन्हें और गवाहों को जलील करते हैं। ऐसे में इंस्पेक्टर अंशु ने वीआरएस लेनी की सोची और विभाग को आवेदन दे डाली।
महिला इंस्पेक्टर के पति हैं डॉक्टर
इंस्पेक्टर अंशु ने बताया कि उनके पति डॉक्टर हैं। उन्होंने वीआरएस लेने का फैसला अपने परिवार से परामर्श करने के बाद लिया है। उन्होंने बेगूसराय एसपी को इसी साल जुलाई में वीआरएस के लिए आवेदन दिया है। स्पेशल ब्रांच को भी विभागीय कार्रवाई में शामिल नहीं होने के लिए पत्र लिखा है। अंशु ने बताया कि फिलहाल उनका आवेदन मंजूर नहीं किया गया है। बता दें अंशु से पहले इंस्पेक्टर अजय सिंह ने एसपी दीपक वर्णवाल पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था। वहीं, पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि दोनों मुद्दों को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय और सरकार के समक्ष रखेगा।