Dr Jamshed Anwer in Ace Kidney Care-Bihar Aaptak

कम खर्चे में होगा किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज, फुलवारीशरीफ में खुला Ace Kidney Care

पटना। बिहार प्रगति के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है, पर स्वास्थ्य सुविधाएं अब भी माकूल नहीं हैं या फिर बहुत महंगी हैं। पर, अब बेहतर इलाज भी होगा और कम खर्चे में। जी हां, रविवार को फुलवारीशरीफ में हारून नगर पेट्रोल पम्प के सामने एस किडनी केयर क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। डॉ जमशेद अनवर के किडनी केयर का उद्घाटन बिहार सरकार के परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी मंडल ने किया।

क्लिनिक का उद्घाटन करने के बाद मंत्री शीला मंडल ने एस किडनी केयर क्लिनिक को अमलीजामा पहनाने वाले डॉ जमशेद अनवर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कम खर्च में मरीजों के इलाज की यहां चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराएं, ताकि गरीब तबके के मरीजों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि बिहार में हर मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज हो सके, इसके लिए राज्य सरकार भी प्रतिबद्ध है।

एस किडनी केयर क्लिनिक का शुभारंभ बिहार सरकार के परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी मंडल ने किया।

इस मौके पर एस किडनी केयर क्लिनिक के प्रभारी तथा किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ जमशेद अनवर ने कहा कि इस अत्याधुनिक क्लिनिक में हमने मरीजों की हर सुविधाओं का ख्याल रखा है तथा हमारी कोशिश रहेगी की हम किडनी से जुड़ी हर तरह के समस्याओं का इलाज कम से कम खर्च में उपलब्ध करा सकें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कुछ पेचीदा बीमारियों के मामलो में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसमें मुख्यतः किडनी और हृदय रोग शामिल है।

उद्घाटन समारोह में नव निर्वाचित बिहार विधान परिषद सदस्या रोजिना नाजिस, कौमी तन्जीम के एस एम अशरफ फरीद, डॉ जावेद अनवर, डॉ सद्दान रब्बाब, युवा जदूु के प्रदेश महासचिव जावेद अनवर अंसारी, ई जकी अनवर, निसात फातिमा, जदयु प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, मो रेजा आलम दानिश, जमीअतुल उलमा बिहार के महासचिव, शिक्षा विद् अनवारूल होदा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Ace Kidney Care Bihta Patna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *