बिहार उपचुनाव: राजद ने दोनों सीटों पर उतारे उम्मीदवार, कांग्रेस से बढ़ी दूरियां

पटना : बिहार की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में दरार आ गई है। मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट और दरंभगा की कुशेश्वरस्थान सीट पर राजद और कांग्रेस आमने-सामने हो गए हैं। राजद ने इन सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। जबकि कांग्रेस दोनों से एक सीट मांग रही थी। रविवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दोनों सीटों के राजद उम्मीदवार की घोषणा की। उन्होंने बताया कि तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारत को राजद ने प्रत्याशी बनाया है। जगदानंद ने यह भी कहा कि निर्णय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का है। ऐसे में अब कांग्रेस और राजद में दूरियां बढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है। बता दें विधानसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस को मिली थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम बेहद कम मतों से हारे थे। वे इस बार भी चुनाव लड़ना चाहते थे।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया- इन्हें महागठबंधन का प्रत्याशी नहीं कहा जा सकता
जगदानंद सिंह द्वारा दोनों सीटों पर राजद उम्मीदवार की घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई। कांग्रेस प्रवक्ता आसितनाथ तिवारी ने कहा कि ये प्रत्याशी महागठबंधन के नहीं हैं। राजद ने प्रत्याशी घोषित किया है, ऐसे में ये दोनों प्रत्याशी राजद के कहे जाएंगे। आसितनाथ ने यह भी कहा कि दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के वक्त न वामदल के कोई नेता थे और न ही कांग्रेस के कोई नेता था, इसलिए महागठबंधन की घोषणा तो कही नहीं जा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि अब इस मसले पर कांग्रेस जल्द अपनी रणनीति साफ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *