पटना : मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित है। ऐसे में सूबे के सागर जिले के बंडा शहर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मंगलवार को जैन संत के आने की खुशी में हजारों श्रद्धालु इकट्ठा हो गए। सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह धज्जियां उड़ गईं। इस दौरान संत प्रमाण सागर और उनके शिष्यों के आसपास लोग का हुजूम इकट्ठा हो गया। पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आई। एसपी ने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी।
सागर में कोरोना से हो चुकी है एक मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना की चपेट में अब तक 3986 लोग आ चुके हैं। 225 लोगों की मौत हो चुकी है। सागर जिले में भी कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। इसके बाद भी यहां इस तरह की लापरवाही कोरोना का कहर बढ़ा सकती है।