पटना। भोपाल गैस त्रासदी को गुजरे 37 साल हो गए, पर अब भी उसका दर्द कम नहीं हुआ है। जब भी उस घटना को याद किया जाता है, एक अजीब सा खौफ छा जाता है। उसी खौफ पर ओटीटी पर दिखाने की कोशिश की जा रही है। जी हां, यशराज फिल्म्स ने अपनी सीरीज द रेलवे मैन की घोषणा की है, जो 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस सीरीज में आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। द रेलवे मैन के टीजर में उस समय का खौफनाक मंजर दिखता है।
अपकमिंग वेबसीरीज द रेलवे मैन में दिखाया जाएगा कि भोपाल गैस त्रासदी के वक्त किस तरह से भोपाल स्टेशन पर काम करने वाले वर्कर्स ने अपनी जान पर खेलकर तमाम लोगों की जान बचाई थी। इस त्रासदी को बीते हुए आज 37 साल हो चुके हैं। ऐसे में यशराज फिल्म्स ने आज के ही दिन द रेलवे मैन का टीजर रिलीज किया है। द रेलवे मैन के टीजर का बैकगाउंड इतना खतरनाक है कि आपके रोंगेटे खड़े हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर जैसे ही द रेलवे मैन का टीजर सामने आया, लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। फैंस इस सीरीज को देखने के लिए बेताब से नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि इस सीरीज की स्टारकास्ट इतनी कमाल है कि उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। आदित्य चोपड़ा इस सीरीज पर काफी मेहनत कर रहे थे। उन्हें पहले से ही क्लियर था कि इस त्रासदी को किस तरह से पर्दे पर दिखाना है। खबर है कि इस सीरीज को लगभग 10 करोड़ के बजट में बनाया गया है।