पटना : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू को Y श्रेणी का सुरक्षा दिया है। अपर्णा यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद यूपी की सियासत गर्म हो गई है। बता दें कि अपर्णा बराबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करती रहती हैं। इन्होंने कहा था सीएम बनने के बावजूद योगी जमीन से जुड़े हुए हैं। वह मेरे लिए गुरु जैसे हैं। साथ ही हिंदूवादी होना कोई गुनाह नहीं है। वह पूरे प्रदेश को साथ लेकर चलने वाले हैं। धर्म-समुदाय और जाति से ऊपर उठकर वह हमेशा सभी की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। अपर्णा पहले भी एनआरसी और तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन जता चुकी है। जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था भाजपा के सीएबी जैसे कदम ऐतिहासिक नहीं, बल्कि ऐतिहासिक भूल साबित होंगे।
अपर्णा 2017 में लखनऊ कैंट से लड़ी थीं चुनाव
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की अपर्णा पत्नी हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में अपर्णा ने लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा था। लेकिन, वह भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव हार गई थीं।