पटना : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि कटिहार में घुसपैठ की बड़ी समस्या है। यहां के लोग घुसपैठियों से परेशान हैं। सरकार बनी तो सभी को यहां से बाहर करेंगे। बता दें योगी बुधवार को यहां भाजपा नेता और एनडीए प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस को सिर्फ परिवार की चिंता है। इन्हें आम लोगों से कोई मतलब नहीं है। जबकि केंद्र की मोदी से जनता के बारे में सोचती है। उनके लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लाई। बिहार में एनडीए सरकार ने कानून का राज कायम किया। योगी ने जनता से अपील की कि वो एनडीए प्रत्याशी को वोट दें।
धारा 370 और तीन तलाक पर भी बोले
अपने भाषण में योगी ने केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाया। तीन तलाक पर कानून लाया और धारा 370 को भी खत्म किया। बता दें यहां तीसरे चरण में सात नवंबर को चुनाव होना है। इसको लेकर एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यहां आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। राहुल ने जनता से कहा था कि आप लोगों पीएम मोदी और सीएम नीतीश को वोट देकर गलती की थी।