15-18 वर्ष वालों को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा प्रीकॉशन डोज

पटना : ओमिक्रॉन का संक्रमण 17 राज्य में फैल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 15-18 वर्ष वालों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की जा रही है। 3 जनवरी से उपरोक्त आयु वालों को वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और गंभीर बीमारी ग्रसित 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को प्रीकॉशन डोज दी जाएगी। प्रधानमंत्री के संबोधन के मुताबिक दुनिया का पहला डीएनए आधारित वैक्सीन का जल्द भारत में टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

बता दें देश में ओमिक्रॉन से 578 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 115 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं। इस वैरिएंट के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में हैं। यहां 108 लोग संक्रमित पाए गए हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 79 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं।

केंद्र सरकार ने कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। दरअसल, 8 राज्यों में ओमिक्रॉन को लेकर संवेदशील बन गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6531 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में 7141 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में मौजूदा समय में 75841 मरीज एक्टिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *