मुजफ्फरपुर नूडल्स फैक्ट्री हादसा: 7 लोगों की मौत, बॉयलर फटने से पूरे इलाके में दहशत

पटना : मुजफ्फरपुर रविवार की दोपहर भीषण हादसा हुआ। बेला फेज-2 में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। किसी हाथ गायब है तो किसी के पैर। इस कारण मरने वाले मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मामले की जांच का निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बॉयलर फटने पर इतनी तेज आवाज हुई कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दो किलोमीटर दूर तक पूरी जमीन हिल गई। जबकि पांच किलोमीटर तक लोगों को जोरदार आवाज सुनाई दी। फैक्ट्री के बगल के दूसरे प्लांट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पास की चूड़ा और आटा फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर मर गए।

हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा-जांच के लिए पटना से अधिकारियें की टीम भेजी जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटनास्थल पर आईजी, डीएम और एसएसपी पहुंचे हुए हैं। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। इनकी मदद बेला थाना और मिठनपुरा थाने के पुलिसकर्मी कर रहे हैं।

सदर अस्पताल में भर्ती हादसे के जख्मी दीपेश और पंकज ने बताया कि सुबह सभी काम कर रहे थे, तभी अचानक धमाका हुआ। कुछ समझने से पहले मशीन नीचे गिरने लगीं। कई मजदूर मशीनों के नीचे दबकर मर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *