पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार वाहनों की जांच कर रही है। ताकि चुनाव में धन-बल का प्रयोग नहीं हो। ऐसे में रविवार को किशनगंज पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 2.90 लाख रुपए और चांदी के 6 कम बरामद किए हैं।
बताया जाता है कि जिले के पौवाखाली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान उक्त रकम और चांदी के कम की बरामदगी हुई है। उक्त वाहन में सवार और बरामद चीजों के मालिक सुमित ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि बिहार में फिलहाल इतनी रकम और चांदी-सोना ले जाने पर रोक है, इसलिए वो लेकर आए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे देहरादून से सिलीगुड़ी अपने चाय बगान जा रहे थे।
पुलिस मामले की कर रही जांच
वाहन चेकिंग के दौरान बरामद सामान को लेकर व्यापारी द्वारा दी गई जानकारी की पुलिस जांच कर रही है। अंचलाधिकारी (सीओ) ओमप्रकाश भगत ने बताया कि बरामद चीजों की सूची बनाकर विभाग को सौंपा गया है। साथ ही सभी तरह की प्रक्रिया पूरी होने और व्यापारी द्वारा उचित साक्ष्य दिए जाने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।