‘सावधान इंडिया’ की 2 एक्ट्रेस ने की लाखों की लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना : चर्चित सीरियल सावधान इंडिया से लोगों को सावधान करने वाली दो एक्ट्रेस ने लाखों रुपए की लूट की है। इन दोनों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस को आरे कॉलोनी में पेंइंग गेस्ट के पास से 3.28 लाख रुपए चोरी करने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि दोनों एक्ट्रेस पुलिस की हिरासत में हैं। इनके पास से 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं। ये दोनों सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसी टीवी सीरियल में बतौर एक्टर काम करती रहीं हैं। पुलिस ने कहा कि इन दोनाें एक्ट्रेस ने पैसे क्यों चुराए, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल एक्ट्रेस ने अपनी जुबां नहीं खोली है पर पूछताछ जारी है।

38 साल की महिला 50 से ज्यादा बार जा चुकी है जेल
मुंबई में 38 साल की एक महिला चोरी के आरोपी में 50 से ज्यादा बार जेल जा चुकी है। अब पुलिस ने उस महिला को फिर गिरफ्तार किया है। वनीता गायकवाड़ा नाम की इस महिला पर क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने 2500 डॉलर चोरी करने के आरोप में पकड़ा है। विले पार्ले (पश्चिम) की निवासी फैशन डिजाइनर दीपिका गांगुली के घर में चोरी का आरोप है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी की गई महिला घर में नौकरानी का काम करती है और 2006 से अब तक चोरी के आरोप में 50 से अधिक बार गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद महिला हर बार अपना नाम बदल लेती है। पुलिस के दो बच्चे हैं और वो अलग-अलग रहते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज स्कैन करने के बाद वनीता गायकवाड़ की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है। प्रोपर्टी सेल के वरिष्ठ निरीक्षक शशिकांत पवार ने बताया कि वनीता कई बार दोषी ठहराई जा चुकी है।

पूरा परिवार शादी में गया था, चोर ने 6.5 लाख उड़ाए
बिहार के नवादा जिले में भीषण चोरी हुई है। सूने घर से चोरों ने 6.5 लाख रुपए की चोरी की है। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेव गांव की है। यहां राजेश कुमार अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इधर, चोर घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार वाले शादी समारोह से लौटे तो देखा कि घर की खिड़ी टूटी हुई और मेन गेट का ताला भी टूटा है। ग्रामीणों ने बताया कि आंधी और बारिश के कारण बिजली कटी हुई थी और चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर घर पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन कर रहे हैं। कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *