PM मोदी का ऐलान- एक लाख वॉरियर्स लड़ेंगे कोरोना से जंग, एक और महाअभियान शुरू

पटना : कोरोना से जारी जंग को लेकर प्रधानमंत्री ने अब एक और महाअभियान की शुरुआत की है। कोरोना फंटलाइन वर्करों के लिए क्रैश कोर्स लांच किया है। शुक्रवार को इस क्रैश कोर्स की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस कोर्स के जरिए एक लाख वॉरियर्स कोरोना महामारी से सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे। पीएम ने उम्मीद जताई की वे जल्द ही हेल्थ वर्करों के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्रैश कोर्स की शुरुआत की। यह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत देश भर में लागू होगा। इसके लिए 111 प्रशिक्षण केंद्र होंगे। योजना की लांचिंग के दौरान स्किल डेवलमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के केंद्रीय मंत्री भी थे।

क्रैश कोर्स 2-3 महीनों में होगा पूरा
प्रधानमंत्री ने बताया कि यह क्रैश कोर्स दो से तीन महीनों में पूरा होगा। कोरोना से लड़ रहे वर्तमान फोर्स के सपोर्ट के लिए एक लाख वॉरियर्स तैयार होंगे। इससे फ्रंटलाइन वर्करों को नई ऊर्जा मिलेगी। हब सबके लिए रोजगार के लिए नए अवसर बनेंगे। साथ ही भविष्य में ही महामारी से निपटने में मजबूत स्थिति रहेगी। पीएमओ के अनुसार इस कार्यक्रम को 276 करोड़ रुपए के खर्च पर पूरा किया जाना है। कोर्स पूरा करने वाले प्रशिक्षित गैर स्वास्थ्य कर्मियों का देश और समाज को लाभ मिलेगा।

देश भर में कोरोना से 1587 मौतें, 62480 नए केस
देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। गुरुवार को 62480 नए मरीज मिले हैं। जबकि 1587 मरीजों की जान चली गई। राहत की बात है कि 88977 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं, अब तक 2.97 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2.85 करोड़ लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए। जबकि 3.83 लाख मरीजों की जान जा चुकी है। फिलहाल देश में कोरोना के 7.84 लाख एक्टिव मरीज हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले 73 दिनों बाद आठ लाख से कम हुई है।

देश में 26.89 करोड़ लोगों का लगा है टीका
देश में कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान चल रहे हैं। अब तक 26.89 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इधर, उत्तरप्रदेश में अस्पताल में भर्ती मरीजों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। ऐसे 98 फीसदी मरीज हैं, जिन्होंने टीका नहीं लिया है। यहां कोरोना के 6019 एक्टिव मरीज हैं। लखनऊ के पीजीआई में 30, केजीएमयू में 50, लोहिया में 10 संक्रमित हैं। हाल में कोरोना के जो नए केस आए हैं, वे सिर्फ 10 राज्यों से आए हैं। इनमें सबसे अधिक केरल में 12469 मरीज मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 9830, आंध्रप्रदेश में 9118, तेलंगाना में 5983, ओडिशा में 3631, असम में 3447, पश्चिम बंगाल में 3018 और पंजाब में 728 नए मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *