अब Delivery Boy से डरिये मत, सबको Vaccine लगाने की हो रही तैयारी

कोरोना का असर थोड़ा कम हुआ है, पर अब भी लोग सहमे हुए हैं। हालांकि अभी बाजार पूरी तरह से खुल गए हैं, फिर भी माॅल या रेस्टोरेंट पर कुछ पाबंदियां बरकरार हैं। ऐसे में होम डिलीवरी से घर पर कुछ कुछ मंगवाने वालों के दिल में अब भी डर है कि कहीं डिलीवरी ब्वाय के कारण कोरोना का संक्रमण न हो जाए।

लोगों के इसी डर को लेकर होम डिलीवरी करने वाले डिलीवरी ब्वाय से लोगों के घर तक संक्रमण का खतरा नहीं हो, इसे लेकर वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, डोमिनोज, जोमाॅटो, स्विगी एवं कुरियर सर्विस से जुड़े कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाने की तैयारी है।

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल के सभी डीएम को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि वैक्सीनेशन के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। तिथि निर्धारित कर सभी कंपनियों से बात कर जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जाए।

बता दें कि कोरोना काल में होम डिलीवरी का प्रचलन बढ़ा है। अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमाॅटो, स्विगी एवं कुरियर कंपनियों द्वारा घर-घर, कार्यालय आदि में विभिन्न सामानों की होम डिलीवरी की जाती है। देखा जा रहा है कि उन कंपनियों के कर्मियों का वैक्सीनेशन बहुत कम हुआ है। ऐसी स्थिति में उनकी व घरवालों की सुरक्षा के लिए सभी डिलीवरी ब्वाॅयज का वैक्सीनेशन आवश्यक है। ऐसे भी ये लोग एक जगह से दूसरी जगह बहुत जाते रहते हैं, ऐसे में इनका वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है।

होम डिलीवरी करने वाली सभी कंपनी के होम डिलीवरी कर्मियों को आसानी से टीका लगाया जा सके, इसके लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए डिलीवरी कर्मियों की संख्या अधिक होने पर कंपनी से समन्वय कर व्यवस्था की जाएगी। डिलीवरी कर्मियों का काम प्रभावित न हो, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए रात की पाली में वैक्सीनेशन का काम कराया जाएगा। कोई भी व्यक्ति जो होम डिलीवरी के लिए किसी सामग्री का आर्डर करते हैं, वह बिना डर व शक के आर्डर कर सकें। इसके लिए वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *