2 ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जले 2 लोग, आसपास की दुकानें भी राख

पटना : एनएच-31 पर दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि ट्रकों में आग लगने से आसपास की दुकानें भी राख हो गईं। घटना पूर्णिया जिले की है। यहां दालकोला से दूध लाद ट्रक एनएच पर टर्न ले रहा था, तभी पूर्णिया की ओर से आ रहे कचरा लदे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। दोनों ट्रकों में इतनी जबर्दस्त टक्कर हुई की दोनों में आग लग गई और दो लोग जिंदा जल गए। ट्रक में लगी आग की लपटें आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले ली। आसपास की ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस अगलगी में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार यह दुर्घटना एनएचएआई की लापरवाही से हुई है। जिस जगह यह दुर्घटना हुई है, वह बिहार और बंगाल को जोड़ने वाले एनएच के दिघी का पुल है। इस पुल की मरम्मत 2017 में शुरू हुई थी और लेन को वन-वे किया गया था। वन-वे होने के कारण तब से अब तक सैकड़ों दुर्घटना हुई है।

आरा में लूटपाट के दौरान युवक की हत्या
आरा में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। अपराधियों ने चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरथ और डिलिया लख गांव के पास वारदात को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान भीखमपुर गांव निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है। मृत पवन के चाचा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भतीजा गांव के ही एक दोस्त रामबाबू के साथ बाइक से अपनी पत्नी को लाने के लिए भगवानपुर गांव जा रहा था। रास्ते में अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और बाइक छीनने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने पवन को चाकू घोंप दिया। इसके बाद पवन का दोस्त रामबाबू डरकर वहां भाग गया। चौरी थाना इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की छानबीन कर रही है। शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *