लखनऊ से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, BJP के कई बड़े नेता ने थे निशाने पर

पटना : लखनऊ के काकोरी इलाके से एटीएस ने अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकी एक घर में छिपे थे। दोनों आतंकियों को पकड़ने के लिए एटीएस कमांडों ने आसपास के मकान को खाली कराकर टारगेट वाले मकान की घेराबंदी की। बम निरोधक दस्ता पहुंचा। एटीएस कमांडों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ चल रही है। आतंकियों से भारी मात्रा में बम और बारूद बरामद हुए हैं। एटीएस ने जिस मकान में कार्रवाई की है, वह शाहिद नाम के युवक का है। यहां कुछ दिनों से तीन-चार संदिग्ध युवक आना-जाना कर रहे थे। इनमें दो तो गिरफ्तार हो गए और शेष की एटीएस को तलाश है। सूत्रों के अनुसार दोनों आतंकियों के हैंडलर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हैं। एटीएस इन आतंकियों को एक हफ्ते से ट्रेस कर रही थी।

2 प्रेशर कूकर बम और टाइम बम बरामद
एटीएस की इस ऑपरेशन का नेतृत्व जीके गोस्वामी कर रहे हैं। इनके अनुसार अब तक दो प्रेशर कूकर बम, टाइम बम और भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं। इन बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है। रविवार शाम 5 बजे यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वे इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी देंगे। बता दें तीन साल पहले इसी इलाके में सैफुल्लाह का एनकाउंटर हुआ था। 8 मार्च 2017 को करीब 12 घंटे तक आतंकी और जवानों में मुठभेड़ हुई थी।

सीरियल ब्लास्ट की थी तैयारी
जिस शाहिद के घर से दो आतंकी गिरफ्तार हुए हैं, वह यहां पिछले 12 साल से गैराज चला रहा है। शाहिद पहले मलिहाबाद में रहता था। वहां से वह दुबई चला गया था। दुबई से लौटने के बाद वह गैराज खोला और वहीं पीछे मकान में रह रहा था। एटीएस के उस घर में घुसते ही इन लोगों ने कई दस्तावेज और नक्शे जला दिए। हालांकि कुछ दस्तावेज नहीं जले, जिसे एटीएस ने रख लिया है। इन दस्तावेजों की भी जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के कई बड़े नेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *