बिहार उद्यमी संघ (BEA) में आयोजित टैकथाॅन 11 (Tachathon 11) के दूसरे दिन बुधवार को अगले राउंड के लिए चयनिक पांच उद्यमियों ने अपने प्रोडक्ट का विश्लेषण ज्यूरी के सामने प्रस्तुत किया। पहले उद्यमी का प्राॅडक्ट किसानों की उपज को मार्केट में सही मूल्य दिलाने में मदद करता है।
बिहार उद्यमी संघ (बीईए) की ओर से आईआईएम कोलकाता इनोवेशन पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और छह अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर दो दिवसीय टेक्थॉन मंगलवार को शुरू किया गया है। इसमें पहले दिन 450 रजिस्ट्रेशन में से 25 नव उद्यमियों का चयन किया गया। इसम दौरान एग्रीटेक में सॉयल टेस्टिंग, आधुनिक प्रॉडक्ट, लाइवलीहुड, शिक्षा, स्वास्थ्य, फूडचेन और अन्य सेक्टरों पर चर्चा की गई। इन उद्यमियों के आविष्कार इंफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित रहे। आईआईएम कोलकाता इनोवेशन पार्क के प्रोग्राम मैनेजर विश्वजीत कुमार, गौरव कपूर, तनुश्री भी मौजूद थे। बुधवार को सारे प्रतिनिधि अपने आइडिया के प्रोटोटाइप पर चर्चा करेंगे। इनमें से चयनित उद्यमियों के लिए चार राउंड होंगे। बता दें कि बीईए (BEA) की ओर से कई सालों से यह सफल आयोजन किया जा रहा है। इससे कई उद्यमियों को फायदा पहुंच चुका है।
2020-03-19