बाढ़ के पानी में एक दिन में डूबे 27 लोग, मरने वालों में 6 बच्चे भी

पटना : बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। 12 जिलों की 14 लाख आबादी प्रभावित है। ऐसे में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है। रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मुजफ्फरपुर- 8, पूर्वी चंपारण-8, दरभंगा-4, समस्तीपुर-4 और मधुबनी जिले-3 लोग हैं। मृतकों में छह बच्चे भी हैं। इनमें मुजफ्फरपुर जिले के डुमरी पंचायत के वार्ड 16 निवासी विक्रम कुमार बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान डूब गया। आथर विशुनपुर जगदीश गांव निवासी कमलेश कुमार सहनी भी नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक में डूब गया। बोचहां की करणपुर उत्तरी पंचायत के चौपार भरत निवासी गुलाम रब्बानी पोखर में नहाने के दौरान डूब गया। इनके अलावा पूर्वी चंपारण के तेतरिया में पंकज कुमार, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी, धीरज कुमार, समसुद्दीन आलम और दरभंगा के सन्हौल में सकुन साह, दिलखुश साह, रक्षित मंडल और मो. मुन्ना की भी मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई है।

मुजफ्फरपुर में 80 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
मुजफ्फरपुर के मीनापुर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। मीनापुर प्रखंड के 80 गांवों में बूढ़ी गंडक का पानी घुस गया है। करीब डेढ़ लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। मुजफ्फरपुर-शिवहर स्टेट हाईवे पर डेढ़ फीट पानी चढ़ गया है। बनघारा पावर सब स्टेशन में चार फीट पानी भर गया है। इससे ब्लैक आउट होने का खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *