पटना : बिहार में शराबबंदी का सच भी उजागर हुआ है। कैमूर में जहरीली पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोगों की स्थिति गंभीर है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पांचों की स्थिति शराब पीने से गंभीर हुई है या किसी अन्य कारण, उसका पता लगाया जा रहा है। मामला कुडासन गांव का है। गंभीर लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीमार धर्मेंद्र कहार ने बताया कि उन लोगों को गांव के ही मुन्ना मुसहर ने शराब पिलाई थी। उसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी है। धर्मेंद्र ने बताया कि बेहतर इलाके लिए दो लोगों को बनारस भेज दिया गया है। वहीं, तीन अन्य का यहीं इलाज चल रहा है।
डीएम और एसपी पहुंचे कुडासन गांव
जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत की खबर जिले में आग की तरह फैल गई। इस कारण पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। भागे-भागे डीएम और एसपी भी कुडासन गांव पहुंचे। हालांकि मीडिया के सवालों पर डीएम और एसपी दोनों ने चुप्पी साध ली। डीएसपी सुनीता कुमारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही कह पाएंगे कि इनकी मौत शराब पीने की वजह से हुई है। फिलहाल टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है।