नोएड में 3 मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, पंजाब में जहरीली शराब पीने से 49 मरे

पटना : नोएड कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 11 में शुक्रवार की देर शाम एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई। मलबे में इमारत के मालिक आरके भारद्वाज की पत्नी कैलाश भारद्वाज समेत पांच लोग दब गए। मलबे में पांच लोग दबे थे। इनमें दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। दो घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। इधर, डीएम सुहास एल वाई ने सिटी मजिस्ट्रेट को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि इमारत में आरके भारद्वाज का इलेक्ट्रिकल पैनल वाली फैक्ट्री चलती है। जिसके मजदूर शाम 5 बजे शिफ्ट खत्म कर चले गए थे। कुछ मजदूर और मालिक की पत्नी थी, जो इमारत के एक हिस्से के गिरने पर चपेट में आ गए।

पंजाब के 3 जिलों में शराब पीने से 49 मरे
पंजाब में शराब पीने से अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 42 लोगों की जान चली गई। घटना तरनतारन, अमृतसर और बटाला क्षेत्र की है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। तरनतारन में शराब पीने से सबसे अधिक 30 लोगों की जान गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *