मैट्रिक रिजल्ट टॉप-10 में 41 में 32 लड़के, टॉपरों की पूरी सूची और अंक देखें

पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में इस साल लड़कों का जलवा रहा। स्टेट टॉपर में पहले स्थान पर हिमांशु राज है। इसके 481 अंक हैं। टॉपरों की सूची में दो लड़कियां ही हैं। सेकेंड टॉपर दुर्गेश कुमार -480 अंक है। तीसरे नंबर पर शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमारी है। तीनों को 478 अंक आए हैं। चौथे नंबर पर सन्नू कुमार, मुन्ना कुमार और नवनीत कुमार हैं। इनको 477 अंक हैं। पांचवें नंबर पर रंजीत कुमार गुप्ता है। इसे 476 अंक आए हैं। छठे नंबर पर अंकित राज, स्तुति कुमारी और अंशुमान कुमार, ज्योति कुमारी, दीपांशु प्रिया, आफरिन तलत, अंकित कुमार हैं। इन्हें 475 अंक आए हैं। सातवें नंबर पर राज रंजन, शशि कुमार और विकास कुमार है। तीनों को 474 अंक आए हैं। आठवें नंबर पर शुभम राज, बमबम कुमार, आदित्य राज, राकेश कुमार गुप्ता, अर्चना कुमारी और रौशन कुमार है। सभी को 473 अंक हैं। नौवें नंबर पर नवनीत आनंद, शुभम कुमार, साक्षी कुमारी, अनुराज राज, सत्यम कुमार और हेमंत राज है। इन्हें 472 अंक हैं। दसवें नंबर पर पायल कुमारी, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, शुभम प्रकाश, संतोष कुमार, शहजाद आलम, प्रिया कुमारी, प्रदीप कुमार, मधुबाला कुमारी, स्लोक तुलसयान है। सभी को 471 अंक हैं।

टॉप-10 में हैं नौ लड़कियां
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में टॉप-10 में 41 परीक्षार्थी हैं। इनमें सिर्फ नौ लड़कियां हैं। टॉप-10 में तीसरे नंबर जूली कुमारी है। छठे नंबर पर स्तुति कुमारी, ज्योति कुमारी और आफरिन तलत है। आठवें नंबर में अर्चना कुमारी, नौवें नंबर पर साक्षी कुमारी और दसवें नंबर पायल कुमारी, प्रिया कुमारी और मधुमाला कुमारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *