मोतिहारी में सीएसपी संचालक से 4 लाख रुपए की लूट, मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की योजना फेल

पटना : मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 4 लाख रुपए लूट लिए हैं। बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर चिरैया थाना क्षेत्र में लूट को अंजाम दिया है। लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। दरअसल, सीएसपी संचालक नसीम आलम ने घोड़ासहन के एसबीआई बैंक से चार लाख रुपए निकाले थे। रकम लेकर वह अपने घर दिपही जा रहे थे। घर में ही नसीम सीएसपी चलाते हैं। बैंक से पैसे लेकर जाने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार दिखाकर पैसे छीन लिए। पीड़ित ने चिरैया थाने में मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

जुड़वा भाई लूटने वाले थे ग्रामीण बैंक
मुजफ्फरपुर में जुड़वा भाई समेत छह लोग ग्रामीण बैंक को लूटने वाले थे। छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक पिस्टल, तीन कट्‌टे, आठ गोलियां, लूट की चार बाइक, डेढ़ किलो मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। गिरफ्तार लोगों में ब्रह्मपुर किला चौक की हजाम टोली निवासी मो. नेहाल उर्फ अयान, सरैयागंज का राहुल कुमार, कुढ़नी बंशीधर बंगरा का मो. आफताब और ब्रह्मपुरा से कांटी चकबुर्कुरवा निवासी दीपांशु राज और इसका जुड़वा भाई प्रियांशु राज शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने 22 मार्च की रात दवा दुकानदार दामोदरपुर के मो. अमजद हुसैन को गोली मारी थी और पैसे से भरा बैग लूट लिया था। इससे पहले ब्रह्मपुरा के चांदनी चौक पर बैंक के सहायक मैनेजर विवेक कुमार को गोली मारी थी। इन दोनों मामलों की जांच के लिए सिटी एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई थी।

गोपालगंज में जवान ने खुद को मारी गोली
गोपालगंज जिले में नगर थाने में तैनात होमगार्ड जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। आत्महत्या की इस घटना के बाद सहकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत जवान की पहचान गुरुनिधि सिंह के रूप में हुई है। गुरुनिधि सिंधवलिया के बुधसी के निवासी थे। सहकर्मियों ने बताया कि खाना खाकर वह अपने कमरे में गए थे। कुछ देर बाद ही गोली चलने की आवाज आई तो हमलोग जाकर देखे कि जवान मृत पड़ा हुआ है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *