सहरसा शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग; गोपालगंज में भीषण हादसा, मधुबनी व जहानाबाद में भी दुर्घटना

पटना : सहरसा जिला मुख्यालय में सरेआम दो पक्षों में गोलीबारी हुई। जमीन विवाद को लेकर सदर थाना क्षेत्र में दो पक्ष भिड़ गए। इसको लेकर शिवपुरी त्रिमूर्ति चौक पर जमकर फायरिंग हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो ओर से कुछ लोग सरेआम सड़कों पर फायरिंग कर रहे हैं। दोनों ओर रोड़ेबाजी भी चल रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। एक पक्ष द्वारा उक्त जमीन पर घर बनाए जाने पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग और रोड़ेबाजी हुई। घटना से आक्रोशित लोगों ने त्रिमूर्ति चौक को जाम कर आगजनी की। काफी देर बाद पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

होली का सामान खरीदने जा रहे दो युवकों की हादसे में मौत
गोपालगंज जिले में रफ्तार ने होली को बेरंग कर दिया। सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना एनएच-27 पर बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सलोना गांव के पास हुई। मृत युवकों की पहचान बरौली के कोटवा गांव के विकास और धर्मदेव के रूप में हुई। दोनों युवक घर से होली का सामान खरीदने के लिए निकले थे। रास्ते में सड़क हादसे के शिकार हो गए और घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। इससे एक दिन पहले इसी जिले में ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार पूरा परिवार मर गया था। पति, पत्नी और एक बेटा और एक बेटी की मौत हो गई थी। परिवार सहरसा जिले का रहने वाला था। ये लोग दिल्ली से सहरसा जाने के लिए डुमरिया घाट महासेतु से गुजर रहे थे। तभी महम्मदपुर थाने के पास मिर्ची लदे ट्रक से टक्कर हो गई और पति-पत्नी ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। जबकि जख्मी बेटा और बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मधुबनी में अंगूरा लदा ट्रक पलटा, लूटने की लगी भीड़
मधुबनी जिले के झंझारपुर में समिया ढलान के पास अंगूर लदा एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद ग्रामीणों में अंगूर लूटने की होड़ मच गई। मिनटों में दर्जनों लोग आ गए और सब लोग ट्रक पर लदे अंगूर को लूटने लग। जानकारी के बाद पुलिस भी वहां पहुंची और ग्रामीणों को हटाने का प्रयास की, लेकिन ग्रामीण अंगूर लूटने से पीछे नहीं हट रहे थे। थक-हारकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि एनएच-87 से ट्रक 50 फीट नीचे गिर गई थी। अच्छी बात रही की हादसे में ट्रक चालक और खलासी बिल्कुल सुरक्षित हैं।

जहानाबाद में भी दर्दनाक सड़क हादसा
जहानाबाद जिले में भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की जान चली गई। एनएच-110 पर अरवल-जहानाबाद मार्ग में बभना गांव के पास हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृत लोगों की पहचान जहानाबाद के शकुराबद थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी शिक्षक अजय शर्मा और उनके भतीजे हरिओम कुमार के रूप में की गई है। हादसे में एक अन्य युवक घायल है, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल युवक ने बताया कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर राजा बाजार शिक्षक कॉलोनी से अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाइक की स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *