वकील पत्नी ने शिक्षक पति की करवाई थी हत्या, प्रेमी ने दिया था साथ

पटना। राजधानी पटना में 19 मार्च को शिक्षक अमरेंद्र कुमार की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने केस की तहकीकात में पाया की शिक्षक की हत्या उनकी पत्नी और पटना सिटी कोर्ट की वकील प्रतिमा कुमारी ने करवाई थी। प्रतिमा का एक वकील से अफेयर चल रहा था और वह उसके साथ रहना चाहती थी, लेकिन शिक्षक पति की वजह से उसका यह सपना पूरा नहीं हो रहा था। ऐसे में प्रतिमा ने अपने प्रेमी और पटना सिटी कोर्ट के ही वकील सुनील कुमार के साथ मिलकर शिक्षक अमरेंद्र की हत्या की साजिश रची। दोनों ने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को चार लाख रुपए दिए और अमरेंद्र की हत्या कराई। पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलर विमलेश कुमार उर्फ छोटन और निखिल कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक बाइक और पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि किलर विमलेश और निखिल इससे पहले भी बक्सर में गिरफ्तार हुए हैं और जेल जा चुके हैं। ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षक हत्या के मामले में पुलिस को शुरुआत से ही किसी करीबी के शामिल होने का शक था।

पत्नी प्रतिमा बनी थी लाइनर
कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी देने के बाद शिक्षक अमरेंद्र की पत्नी प्रतिमा लाइनर का काम कर रही थी। घर से जैसे ही शिक्षक अमरेंद्र अपनी बाइक से दनियावां की ओर निकले प्रतिमा ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी सुनील को दी। फिर सुनील के कहने पर दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर ने अमेंद्र का पीछा किया और उन्हें गोली मार दी। गिरफ्तार दोनों किलरों ने बताया कि इससे पहले भी दो बार शिक्षक की हत्या की कोशिश की थी पर वह बच निकले थे।

प्रतिमा ने किलर को 50 हजार दिए थे एडवांस
पुलिस ने बताया कि दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलरों को शिक्षक अमरेंद्र की पत्नी ने 50 हजार रुपए एडवांस में दिए थे। हत्या के बाद फिर शेष रकम दी गई। बता दें पटना सिटी कोर्ट में प्रतिमा और उनका प्रेमी सुनील वकील हैं। काफी साल से दोनों एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों साथ रहना चाहते थे, इसलिए प्रतिमा ने अपने पति अमरेंद्र की हत्या करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *